वास्तव में कंडीशनर का काम हमारे बालों को दुरुस्त करना और ऐसा बनाना है जिससे बाल आसानी से मैनेज किए जा सकें | कंडीशनर भिन्न प्रकार के आते हैं और इन्हें शैंपू करने के बाद आने वाली समस्याओं से बचाने के लिए लगाया जाता है |
बालों की नियमित देखभाल में कंडीशनर एक आवश्यक हिस्सा है | हर प्रकार के बालों के लिए कंडीशनिंग जरूरी है |
बालों की कुदरती चमक, समय व स्थिति के साथ निस्तेज होती चली जाती है | यदि सही ढंग से बालों की कंडीशनिंग की जाए तो इनकी चमक वापस आ जाएगी | सही कंडीशनर से फाइबर्स, पोलिमर और प्रोटीन बालों को मिलता है |
अच्छा कंडीशनर बालों का सुरक्षा कवच होता है और इससे बाल रेशम से मुलायम हो जाते हैं और बालों की उलझनें आसानी से निकल जाती हैं | बहुत सी कंडीशनर क्रीम इसी प्रकार डिजाइन की जाती हैं, जिससे बालों में चमक आए और निखार भी | इसे लगाने से बालों में कंघी करने से पड़ने वाला जोर कम होता है, बालों का टूटना रुकता है, दोमुंहे बालों पर नियंत्रण रहता है |
बालों की कुदरती नमी को भी कंडीशनर बरकरार रखता है | इससे बालों का रूखापन भी दूर होता है |
कंडीशनर बालों में कैसे काम करता है
कोकोनट मिल्क और आलमंड आयल से बना कंडीशनर बालों के लिए सबसे अच्छा कंडीशनर होता है | अनेक प्रकार के विटामिन व पोषक तत्वों से भरपूर है | इनके अलावा इसमें हिना और आंवला के भी गुण मौजूद हैं | यह बाल के रेशे-रेशे पर अपनी सुरक्षा परत बना देता है, इससे आपके बालों को स्वाभाविक चमक तो मिलती ही है साथ ही बाल मुलायम, रेशमी और उलझनरहित बनते हैं | अब आप स्वतंत्र हैं अपने बालों को मनचाहा आकार देने के लिए |
अब चिंता की कोई बात नहीं आपके बालों की अधिकांश समस्याएं प्रकृतिक गुणों से बने कंडीशनर से स्वतः दूर हो जाएंगी | साथ ही आपके बालों को मिलेगा सही पोषण भी | इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह इस्तेमाल में बेहद आसान है | बालों को किसी भी अच्छे शैंपू से धोएं फिर बालों को कंडीशनर करें |
बालों की नियमित सफाई का पूरा ध्यान रखें सप्ताह में दो बार अपने बालों को शैंपू करें | बालों की प्रकृति के अनुसार शैंपू तथा कंडीशनर का चुनाव करें | यह जरुरी नहीं कि जो कंडीशनर व शैंपू दूसरे को माफिक आ रहा है वह आपको भी सूट करे | क्वालिटी के मामले में समझौता कभी न करें |
बालों की नियमित देखभाल में कंडीशनर एक आवश्यक हिस्सा है | हर प्रकार के बालों के लिए कंडीशनिंग जरूरी है |
बालों की कुदरती चमक, समय व स्थिति के साथ निस्तेज होती चली जाती है | यदि सही ढंग से बालों की कंडीशनिंग की जाए तो इनकी चमक वापस आ जाएगी | सही कंडीशनर से फाइबर्स, पोलिमर और प्रोटीन बालों को मिलता है |
अच्छा कंडीशनर बालों का सुरक्षा कवच होता है और इससे बाल रेशम से मुलायम हो जाते हैं और बालों की उलझनें आसानी से निकल जाती हैं | बहुत सी कंडीशनर क्रीम इसी प्रकार डिजाइन की जाती हैं, जिससे बालों में चमक आए और निखार भी | इसे लगाने से बालों में कंघी करने से पड़ने वाला जोर कम होता है, बालों का टूटना रुकता है, दोमुंहे बालों पर नियंत्रण रहता है |
बालों की कुदरती नमी को भी कंडीशनर बरकरार रखता है | इससे बालों का रूखापन भी दूर होता है |
कंडीशनर बालों में कैसे काम करता है
कोकोनट मिल्क और आलमंड आयल से बना कंडीशनर बालों के लिए सबसे अच्छा कंडीशनर होता है | अनेक प्रकार के विटामिन व पोषक तत्वों से भरपूर है | इनके अलावा इसमें हिना और आंवला के भी गुण मौजूद हैं | यह बाल के रेशे-रेशे पर अपनी सुरक्षा परत बना देता है, इससे आपके बालों को स्वाभाविक चमक तो मिलती ही है साथ ही बाल मुलायम, रेशमी और उलझनरहित बनते हैं | अब आप स्वतंत्र हैं अपने बालों को मनचाहा आकार देने के लिए |
अब चिंता की कोई बात नहीं आपके बालों की अधिकांश समस्याएं प्रकृतिक गुणों से बने कंडीशनर से स्वतः दूर हो जाएंगी | साथ ही आपके बालों को मिलेगा सही पोषण भी | इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह इस्तेमाल में बेहद आसान है | बालों को किसी भी अच्छे शैंपू से धोएं फिर बालों को कंडीशनर करें |
बालों की नियमित सफाई का पूरा ध्यान रखें सप्ताह में दो बार अपने बालों को शैंपू करें | बालों की प्रकृति के अनुसार शैंपू तथा कंडीशनर का चुनाव करें | यह जरुरी नहीं कि जो कंडीशनर व शैंपू दूसरे को माफिक आ रहा है वह आपको भी सूट करे | क्वालिटी के मामले में समझौता कभी न करें |
0 comments:
Post a Comment