कंडीशनर बालों को बनाए सिल्की Make Hair Silky And Shiny By Conditioner

वास्तव में कंडीशनर का काम हमारे बालों को दुरुस्त करना और ऐसा बनाना है जिससे बाल आसानी से मैनेज किए जा सकें | कंडीशनर भिन्न प्रकार के आते हैं और इन्हें शैंपू करने के बाद आने वाली समस्याओं से बचाने के लिए लगाया जाता है |

बालों की नियमित देखभाल में कंडीशनर एक आवश्यक हिस्सा है | हर प्रकार के बालों के लिए कंडीशनिंग जरूरी है |

बालों की कुदरती चमक, समय व स्थिति के साथ निस्तेज होती चली जाती है | यदि सही ढंग से बालों की कंडीशनिंग की जाए तो इनकी चमक वापस आ जाएगी | सही कंडीशनर से फाइबर्स, पोलिमर और प्रोटीन बालों को मिलता है |
अच्छा कंडीशनर बालों का सुरक्षा कवच होता है और इससे बाल रेशम से मुलायम हो जाते हैं और बालों की उलझनें आसानी से निकल जाती हैं | बहुत सी कंडीशनर क्रीम इसी प्रकार डिजाइन की जाती हैं, जिससे बालों में चमक आए और निखार भी | इसे लगाने से बालों में कंघी करने से पड़ने वाला जोर कम होता है, बालों का टूटना रुकता है, दोमुंहे बालों पर नियंत्रण रहता है |

बालों की कुदरती नमी को भी कंडीशनर बरकरार रखता है | इससे बालों का रूखापन भी दूर होता है |

कंडीशनर बालों में कैसे काम करता है

कोकोनट मिल्क और आलमंड आयल से बना कंडीशनर बालों के लिए सबसे अच्छा कंडीशनर होता है | अनेक प्रकार के विटामिन व पोषक तत्वों से भरपूर है | इनके अलावा इसमें हिना और आंवला के भी गुण मौजूद हैं | यह बाल के रेशे-रेशे पर अपनी सुरक्षा परत बना देता है, इससे आपके बालों को स्वाभाविक चमक तो मिलती ही है साथ ही बाल मुलायम, रेशमी और उलझनरहित बनते हैं | अब आप स्वतंत्र हैं अपने बालों को मनचाहा आकार देने के लिए |


अब चिंता की कोई बात नहीं आपके बालों की अधिकांश समस्याएं प्रकृतिक गुणों से बने कंडीशनर से स्वतः दूर हो जाएंगी | साथ ही आपके बालों को मिलेगा सही पोषण भी | इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह इस्तेमाल में बेहद आसान है | बालों को किसी भी अच्छे शैंपू से धोएं फिर बालों को कंडीशनर करें |

बालों की नियमित सफाई का पूरा ध्यान रखें सप्ताह में दो बार अपने बालों को शैंपू करें | बालों की प्रकृति के अनुसार शैंपू तथा कंडीशनर का चुनाव करें | यह जरुरी नहीं कि जो कंडीशनर व शैंपू दूसरे को माफिक आ रहा है वह आपको भी सूट करे | क्वालिटी के मामले में समझौता कभी न करें |

0 comments:

Post a Comment

Blog Archive

Powered by Blogger.