घर पर नेल आर्ट कैसे करें How To Make Beautiful And Shiny Nails At Home

हाथों की खूबसूरती बढ़ाने में सबसे बड़ा कमाल होता है नाखूनों का अगर आपकी नाखून हेल्दी और खूबसूरत हैं तो जाहिर है आपकी खूबसूरती भी बढ़ेगी नेल आर्ट आजकल सभी को लुभाती है यह न सिर्फ आपके हाथों को सुंदर बनाती है बल्कि आपको ट्रेन भी लोग भी देती है लेकिन नेल आर्ट से पहले अपने नाखूनों को हेल्दी बनाना भी जरूरी है

स्वस्थ नेल्स पाने के टिप्स

✔ अगर नाखून बहुत जल्दी टूटते हैं तो अपनी डाइट पर ध्यान दें और कोशिश करें कि आप हेल्थी डाइट लें |

✔ नाखूनों की चमक बढ़ाने के लिए नींबू के छिलकों को नाखूनों पर रगड़ें या फिर गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाकर नाखूनों को उस में डुबोए |

✔ नेलपालिस रिमूव करने के बाद क्यूटिकल क्रीम या ऑलिव आयल से नाखूनों की मसाज करें |

✔ कभी भी ब्लेड से नाखूनों को ना काटे, नेल कटर से ही नाखूनों को अच्छा शेप दें |

✔ सबसे पहले नाखूनों पर बेस कोट लगाएं | यह आपके नेल्स को प्रोटेक्ट करेगा और मजबूती भी देगा |

✔ बेस कोट के सूखने के बाद कोई भी ब्राइट कलर की नेलपालिस लगाएं | अगर कलर ज्यादा ब्राइट चाहिए, तो डबल कोट लगाएं |

✔ नेल पालिश का कलर सील करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि नेल पालिश लगाने के बाद हाथों को कुछ समय तक ठंडे पानी में डुबोकर रखें |

✔ सिमरी की बजाए मैट नेलपालिस लगाएं |

✔ नेलपालिस और रिमूवर दोनों ही अच्छी क्वालिटी के ही रखें, नहीं तो नाखूनों पर दाग पड़ सकते हैं |

टीन्स के लिए नेल आर्ट और जरूरी टिप्स

1. फूटी फ्रेश डिजाइन

आप किसी भी फ्रूट को ध्यान में रखकर कलर और डिजाइन सिलेक्ट कर सकती हैं, जैसे स्ट्रॉबेरी के लिए सबसे पहले रेड कलर का पेंट लगाएं, टिप्स पर ग्रीन कलर का डिजाइन बनाएं और बाकी के हिस्से पर रेड के ऊपर सफ़ेद डॉट्स लगाएं | यह आपको फंकी लुक देगा |

2. स्वीट डेजर्ट डिजाइन

इसके लिए कप केक डिजाइन करें | न्यूट्रल बेस कलर सिलेक्ट करें और फिर टिप पर लाइट और डार्क शेड की लाइन ड्रा करें, जो कप केक के बेस का काम करेगी | उसके ऊपर क्रीम कलर का कप केक डिजाइन करें | केक पर डॉट्स लगाएं और ऊपर रेड कलर की चेरी ड्रा करें और चाहे तो ग्लिटर भी डालें |

3. पोल्का डॉट्स डिजाइन

दो कलर के बेस कलर और दो ही कलर के टिप्स के लिए कलर सेलेक्ट करें | 3 नाखूनों पर एक बेस कलर और टिप कलर लगाएं, बाकी दो पर दूसरा बेस और टिप कलर लगाएं | अब पोल्का डॉट्स ड्रा करें | सफ़ेद या अपने मन पसंद कलर से, वैसे आप अपनी क्रिएटिविटी के हिसाब से अधिक कलर्स भी इस्तेमाल कर सकती हैं |

4. एनिमल प्रिंट डिजाइन

यह बहुत ही ट्रेंडी है | आप जेब्रा या लेपर्ड प्रिंट नेल आर्ट में ट्राई करें | यह आपको कूल लुक देगा | इसके अलावा आप कैट फेसेस ड्रा कर सकती हैं | आजकल हैलो किटी थीम भी फैशन में है |

5. रेनबो डिजाइन

आप सात रंगों को नाखूनों पर उतारकर एकदम कलरफुल लुक पा सकती है | इन सबके अलावा आप Heart ड्रा करके लव थीम इंजॉय कर सकती हैं या फिर छोटे-छोटे मोती चिपकाकर अलग ही आर्ट क्रिएट कर सकती हैं | कोई स्टोरी थीम को लेकर भी नेल आर्ट किया जा सकता है | कुल मिलाकर नेल आर्ट में आपकी क्रिएटिविटी पर काफी कुछ निर्भर करता है कि आप नए-नए डिजाइंस के द्वारा किस तरह से अपने नाखूनों को खूबसूरत बनाती है 

0 comments:

Post a Comment

Blog Archive

Powered by Blogger.