ऊपरी होंठ के बालों( Upper Lips Hairs ) को साफ़ करने के प्राकृतिक तरीके

Upper Lips Hair Removal Tips At Home In Hindi – महिलाओं को अपने ऊपरी होठ के बालों (Upper Lips Hairs) के कारण शर्मिंदा होना पड़ता हैं | अपने ऊपरी होठ के बालों को साफ़ करनें के लिए काफ़ी मंहगे प्रोडक्ट्स (Products ) का इस्तेमाल करनें के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिलती हैं | ये सम्भव नहीं हैं कि बार-बार पार्लर जाकर अपने ऊपरी होंठ के बालों को साफ़ करतें रहें | कुछ घरेलू तरीकों को अपना कर अपने ऊपरी होठ के बालों को साफ़ कर सकते हैं | महिलाओं के शरीर पर अनचाहे बालों (Unwanted Hairs) के निकलने को हिर्सुतिस्म ( Hirsutism ) कहते हैं | हिर्सुतिस्म (Hirsutism)  के मुख्य कारणों में हार्मोनल (hormonal) या जेनेटिक (genetic) या इन दोनों का मिलाजुला असर होता हैं | अभी तक हिर्सुतिस्म (Hirsutism) के सटीक कारणों का पता नहीं लग पाया हैं और इस पर अभी भी रिसर्च हो रही हैं |

ऊपरी होठ के बालों को साफ़ करने के प्राकृतिक तरीके

हल्दी (Turmeric) और दूध (Milk)

ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए हल्दी पाउडर ( turmeric powder ) का इस्तेमाल करते हैं | हल्दी पाउडर आपकी स्किन को साफ़,खूबसूरत और हर वक़्त चमकदार बनाए रखता हैं | दूध भी आपकी स्किन के लिए फायदेमंद हैं | हल्दी पाउडर और दूध का मिश्रण आपके ऊपरी होंठ के बालों को साफ़ करनें में मदद करेगा

एक कटोरे में एक चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच दूध मिलाकर फेंट लें | अपनी ऊँगली से इस मिश्रण को धीरे धीरे अपने ऊपरी होंठ पर लगालें | पूरी तरह से सूख जाने के बाद अपनी स्किन को रगड़ कर साफ़ कर दें | फिर ठन्डे पानी से धोलें

हल्दी ( Turmeric ) और पानी ( Water)

एक कटोरे में एक चम्मच हल्दी पाउडर , एक चम्मच पानी मिलाकर फेंट लें | अपनी ऊँगली से इस मिश्रण को धीरे धीरे अपने ऊपरी होंठ पर लगालें | आधे घंटे के लिए छोड़ दें ताकि सुख कर सख्त हो जाये | अपनी स्किन को रगड़ कर साफ़ करलें और फिर पानी से धोलें |

चार हफ्ते तक इस तरीके को करें और आप देखेंगें कि आप के ऊपरी होंठ पर कोई नए बाल नहीं निकल रहें हैं |

अंडे की सफेदी ( Eggs Whites )

एक कटोरे में एक अंडे की सफेदी ( eggs whites ), थोड़ा सा मकई का आटा ( corn flour ) और चीनी ( sugar ) मिलाकर फेंट लें | चिपचिपा पेस्ट ( sticky paste ) बनाने के लिए अच्छी तरह से फेंट लें | इस पेस्ट को अपने ऊपरी होंठ के हिस्से पर लगा कर 30 मिनट तक सुखनें के लिए छोड़ दें | फिर अपनी स्किन को साफ़ कर लें |

इस तरीके को हफ्ते में दो बार करें और एक महीने में आपको इसका रिजल्ट दिखनें लगेगा |

चना दाल का आटा ( Chana dal flour )

एक बर्तन में थोड़ी सी चना दाल का आटा ( chana dal flour ) ,थोडा सा पानी ( water )और थोड़ी सी हल्दी पाउडर ( turmeric powder ) लें | फिर अच्छी तरह से मिलाकर फेंट लें | इस पेस्ट में थोड़ी सी ताज़ी क्रीम ( fresh cream ) मिला लें | इस पेस्ट को अपने ऊपरी होठ पर लगाकर सुखनें के लिए छोड़ दें | बालों के बढ़ने की दिशा के विपरीत स्क्रब करके इस पेस्ट को साफ़ कर लें |

चीनी और नीबू ( Sugar and lemon juice)

एक पैन में चीनी लें और फिर इसे एक मिनट तक गर्म कर दें | फिर थोडा सा नीबू का रस ( lemon juice ) मिला लें | इस मिश्रण को घोलकर गाढ़ा लिक्विड बनालें | इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए छोड़ दें फिर इसे अपने ऊपरी होंठ कि जगह पर लगा दें | एक कपड़ा लेकर अपने स्किन पर लगे पेस्ट के ऊपर रख दें और गोलाकार दिशा में रगड़े | कपड़े को बालों के बढ़ने की दिशा के विपरीत खीच कर निकाल दें |

दही( Yogurt), बेसन (besan ) और हल्दी (turmeric)

एक कटोरे में बराबर मात्रा में दही (yogurt), बेसन (besan) और हल्दी पाउडर (turmeric powder)लें | इस मिश्रण को अच्छी तरह फेंट कर पेस्ट बनालें | अपने ऊपरी होंठ पर इस पेस्ट को लगाकर मालिश करें | मालिश करनें के बाद 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें | फिर रगड़ कर अपनी स्किन को साफ़ करके ठन्डे पानी से धोलें |

आटा ( Flour), दूध (milk) और हल्दी पाउडर (turmeric powder)

एक कटोरे में थोडा सा आटा (flour), दूध (milk) और हल्दी पाउडर (turmeric powder) मिला लें | इस मिश्रण को फेंट कर गाढ़ा पेस्ट (thick paste) बना लें | इस पेस्ट को अपने ऊपरी होंठ पर लगाकर सुखनें के लिए छोड़ दें | फिर इसे निकालकर पानी से धोलें |

नीबू (Lemon), चीनी (Sugar) और पानी (water)

एक कटोरे में दो नीबू का रस निकाल लें | इस नीबू के रस में थोड़ा सा पानी और चीनी मिला लें | फिर इस मिश्रण को फेंटकर पतला पेस्ट बना लें | इस पेस्ट को अपने ऊपरी होंठ की जगह पर लगाकर सूखनें के लिए 15 मिनट तक छोड़ दें | फिर पानी से अपनी स्किन को धो लें |

धागे से (Threads)

धागे ( threads ) का इस्तेमाल करके अपनी ऊपरी होंठ के बालों को साफ़ कर सकते हैं | इसके लिए धागे का फंदा (loop) बनालें और अपने ऊपरी होंठ के पास लगाकर जड़ से बालों को निकाल दें | इस तरीके से आप 10 से 14 दिनों तक बालों से बचे रहेंगें |

कैंची (Scissors)

अनचाहे बालों को साफ़ करने के लिए कैंची का इस्तेमाल आम बात हैं | कैंची का इस्तेमाल करके अपने ऊपरी होंठ के बालों को साफ़ कर सकते हैं लेकिन यह कारगर तरीका नहीं है क्योकि इसमें बाल जड़ से नहीं निकलते है |

शुगर वैक्सिंग (Sugar Waxing)

साधारण वैक्सिंग (Waxing) के मुकाबले शुगर वैक्सिंग (sugar waxing)  ज्यादा तकलीफ़ नहीं देती हैं | आइये जानते है कि यह प्रक्रिया कैसे की जाती है =

Step 1. एक सॉस पैन (sauce pan) में चार कैमोमाइल टी बैग (chamomile tea bags) लें और थोड़ा सा पानी मिलाकर उबाल (boil) लें | जब पानी उबलनें लगे तो सॉस पैन को चूल्हे पर से उतार लें | फिर 30 मिनट तक टी बैग (tea bags) को सॉस पैन (sauce pan) में डूबा रहने दें | टी बैग (tea bags)  को सॉस पैन (sauce pan)  से निकाल कर फेंक दें और एक बर्तन में आधा कप मिश्रण निकाल लें |

Step 2. एक सॉस पैन में एक कप पानी लें और अभी बनी हुई कैमोमाइल टी को मिला दें |फिर थोड़ी सी चीनी और दो चम्मच ताज़ा नीबू का रस (fresh lemon juice) इस मिश्रण में मिलाकर अच्छी तरह से घोल लें |

Step 3. इस मिश्रण को अच्छी तरह से गर्म करें ताकि उबल (boil) जाये | इस मिश्रण को कुछ मिनट तक उबल ने के लिए छोड़ दें | इस मिश्रण को गहरे रंग (darker) के होने तक इंतज़ार करें |

Step 4. अब सॉस पैन को चूल्हे पर से हटा दें और इस मिश्रण को एक कटोरे में निकाल लें | इस शुगर वैक्स (sugar wax) को ठंडा होने दें | अपने स्किन पर गर्म शुगर वैक्स न लगाए |

Step 5. अपने ऊपरी होंठ पर पोप्सिक्ले स्टिक (Popsicle stick) से शुगर वैक्स लगालें | फिर एक वैक्सिंग स्ट्रिप (waxing strip) लगाकर कुछ सेकंड तक छोड़ दें | वैक्सिंग स्ट्रिप (waxing strip) को बालों के बढ़ने की उलटी दिशा में खींच कर निकाल दें |

0 comments:

Post a Comment

Blog Archive

Powered by Blogger.