Eyebrow Threading Tips And Tricks At Home

भौंहों की थ्रेडिंग का घरेलू तरीका Eyebrow Threading Tips And Tricks At Home – भौंहों (pair of eyebrows) की आदर्श जोड़ी अपने मालिक के चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देती हैं | अपने चेहरे के आकार, उम्र और वरीयता के अनुसार अपनी भौंहों (Eyebrows) को बनाना चाहिए | लेकिन व्यस्त ज़िन्दगी में इतना समय नहीं मिल पाता की भौहें बनाने के लिए ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlor) जा सकें | ब्यूटी पार्लर जाने से बेहतर है कि कुछ समय निकाल कर घर पर ही अपनी भौंहों को बना लें | अगर आप घर पर ही अपनी भौंहों को बनाने को सोच रहीं हैं तो इसके लिए आप को अधिक स्किल (Skill) की ज़रुरत हैं |

इस स्किल को प्रैक्टिस (Practice) कर आप इस कला की मास्टर बन सकती हैं | फिर आप स्वंय अपने भौंहों को बना सकती हैं | भौंहों की थ्रेडिंग (Threading) के पहले आपको ये फ़ैसला करना ज़रूरी हैं कि किस तरह की भौंहों का आकार आप के चेहरे पर अच्छा लगेगा | किस तरह की भौहें आप के चेहरे पर सुंदर लगेगी ये आप के चेहरे के आकार पर निर्भर करता हैं | यहाँ कुछ तरीके आप को भौंहों की थ्रेडिंग के बारे में बताए जा रहें हैं |

भौहें की थ्रेडिंग के आकार Eyebrow Shapes

गोलाकार चेहरा ( Round Shaped Face )

अगर आप का चेहरा गोलाकार हैं तो भौहें की थ्रेडिंग इस तरह से हों कि भौहें मेहराबदार (Arched) और ऊंची जितनी सम्भव हो सके हों | इस तरीके से आप का चेहरा लम्बा और कम भरा हुआ दिखेगा |

अंडाकार चेहरा ( Oval Shaped Face )

सभी महिलाओं को अंडाकार चेहरे की चाहत होती हैं क्यूंकि इस आकार के चेहरे पर किसी भी तरह की स्टाइल आसानी से की जा सकती हैं | इनकी भौहें, मध्यम मोटी और हल्की नोकीली मेहराबदार होने से सुंदर लगेगी |

चौकोर चेहरा ( Square Shaped Face )

अगर आप का चौकोर चेहरा हैं तो आपके माथे (forehead) और ठुड्डी (chin) की चौड़ाई लगभग बराबर होगी | इस तरह के चेहरे की  भौहें बनाते समय उनकी मेहराब को ऊंचा रखें लेकिन ज्यादा ऊंचा नहीं करना हैं | भौहें को थोडा सा कर्वे और मध्यम मोटा करने से ये आप के चेहरे की सुंदरता को  बढ़ा देंगें |

लम्बा चेहरा ( Long Shaped Face )

अगर आप का चेहरा लम्बा हैं तो इस बात का ध्यान रखें की चेहरा पहले से ही लम्बा है और चेहरे को ऐसा बनाए कि छोटा दिखे | इस तरह के चेहरे को छोटा दिखने के लिए भौहें को सपाट , कर्वे झुकी हुई या सीधी सादी रखें | इस तरह की भौहें बनाने से चेहरा छोटा दिखेगा |

डायमंड आकार का चेहरा ( Diamond Shaped Face )

अगर आप का चेहरा डायमंड आकार का हैं तो आप ध्यान में रखें कि आप के चेहरे पर माथा सबसे चौड़ा हैं | इस तरह के चेहरे की भौहें को S आकार में बनाए जो शुरूआत में थोड़ी ऊपर की ओर कर्वे हों|

हार्ट आकार का चेहरा ( Heart Shaped Face)

हार्ट आकार के चेहरा वाले व्यक्ति कि ठुड्डी नुकीली (sharp chin) होती हैं | इसलिए आपका मुख्य उद्देश्य ये होता है कि लागों का ध्यान ठुड्डी से हटा कर आँखों पर लाया जाए | इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए आप को अपनी भौहें गोलाकार करनी होंगी | भौहें को मेहराब आकार की बनाने की  ज़रुरत नहीं हैं | भौहें को गोलाकार और चिकनी बनाए |

अभी आपने माथे के आकार के अनुसार भौहें बनाने का तरीका जाना हैं, अब आप को घर पर थ्रेडिंग (Threading) करने के कुछ और टिप्स (Tips) दिए जाएगें |

Tip #1. आप के कमरे में एक अच्छा बड़ा शीशा (Mirror) होना चाहिए | आप अपना रोज़ इस्तेमाल होने वाला शीशा भी इस्तेमाल कर सकते हैं | आप जिस कमरे में थ्रेडिंग करना चाहते हैं उस कमरे में ज्यादा रौशनी होनी चाहिए | आप के कमरे में अधिक रौशनी होगी तो आपको आसानी से अपने बाल दिखेंगे | कुछ भौहें के बालों को निकालने के बाद कुछ कदम पीछे जाकर शीशे में अपनी भौहें को देखें | ऐसा करनें से आप अधिक थ्रेडिंग से बच जाएगें |

Tip #2. थ्रेडिंग को आसान करनें के लिए अपनी भौहें पर लकीरें (lines) खींच लें | आप को अपने चेहरे पर जिस आकार की भौहें चाहिए वही आकार भौहें पर पेंसिल से बना लें | इस काम के लिए सफ़ेद काजल पेंसिल (white kohl pencil)सबसे अच्छी हैं | इस काम के लिए काली क्रीमी पेंसिल (black creamy pencil) भी अच्छा काम करती हैं |

Tip #3. ये बेहतर होगा कि नहाने के बाद थ्रेडिंग की जाए | बालों पर पानी लगने से बाल मुलायम हो जाते हैं और निकालनें में आसानी होती हैं और दर्द भी कम होता हैं | आप रात को सोने से पहले भी थ्रेडिंग कर सकते हैं |

Tip #4. अगर आप को दर्द होता हैं तो टीथिंग जेल (threading gel) या लोकल अनेस्थेटिक क्रीम (local anesthetic cream) लगा सकते हैं | थ्रेडिंग शुरू करनें के कुछ मिनट पहले अपनी भौहें पर टीथिंग जेल (threading gel) या लोकल अनेस्थेटिक क्रीम (local anesthetic cream) लगा लें |

Tip #5. थ्रेडिंग की जगह पर थोडा सा पाउडर छिड़क लें |

थ्रेडिंग करनें के लिए आवश्यक चीज़े

1. थ्रेडिंग करने वाला एक धागा चाहिए |

2. निशान या आकार बनाने के लिए एक चिकनी पेंसिल चाहिए | सफ़ेद, काली या भूरी कोई भी रंग की जो आप पसंद करते हैं |

3. एक पफ ( puff )और एक बॉडी पाउडर ( body powder ) चाहिए |

4. एक जोड़ी कैंची ( scissor)

5. एक बरो ब्रश ( brow brush )

6. ब्राउन पाउडर ( brown powder ) या ब्राउन क्रीम ( brown cream )

थ्रेडिंग करने का तरीका How To Do Threading At Home

पहले तैयारी करें

1. एक बड़े शीशे के सामने आराम से बैठ जाए | जहाँ आप बैठे वहां पर ज्यादा रौशनी होनी चाहिए ताकि आप बालों को आसानी से देख सकें | अगर आप आरामदायक होंगें तो पूरी प्रक्रिया आसानी से कर लेंगें |

2. पेंसिल से अपनी भौहें को आकार देने का तरीका

3. पहले एक पेंसिल या पतला ब्रश लें और अपनी नाक की तरफ़ एक लाइन बना लें | अपनी टिअर डक्ट (tear duct) के ठीक ऊपर से भौहें बनाने की शुरूआत करें | क्रीमी पेंसिल लेकर जगह को चिन्हित करें और निशान बनालें |

4. अब पेंसिल या ब्रश लें और अपने नाक के एक छोर पर 45 डिग्री का कोण (45 degree angle) बना लें | ये अदृश्य लाइन (invisible line) ठीक आप की आँख के प्यूपिल (pupil) के ऊपर से बनेगी | इस अदृश्य लाइन को माथे पर खीच लें| आपके माथे की जिन जगहों को पेंसिल छूती है वही भौहें का हाईएस्ट स्पॉट हैं और इन जगहों को मिला कर आकार बना लें |

5. अपनी नाक की लाइन पर पेंसिल का एक छोर रखें और पेंसिल का दूसरा छोर अपनी आँख के बाहरी किनारे पर रखें | पेंसिल का दूसरा छोर भौहें को जिस जगह पर छुएगा वही भौहें का आखरी छोर होगा |

जब आप की तीनों चिन्हित जगह तैयार हो जाए तब पेंसिल से इन तीनों स्पॉट को मिलाकर लाइन बना लें |

Step 1 – 4 फीट लम्बा धागा लें |

Step 2 – 4 फीट लम्बे धागे के दोनों कोरों को मिलाकर एक गाँठ (knot) बाँध लें | गाँठ बाँधने के बाद अतिरिक्त धागे को काट दें |

Step 3 – पाउडर पफ (powder puff) की मदद से अपनी भौह पर थोडा सा पाउडर लगालें |

Step 4 – अपने एक हाथ के दो ऊंगलियों में गाँठ वाले छोर का धागा लें और दूसरे हाथ की दो ऊंगलियों में धागे का दूसरा छोर लें | अपने एक हाथ को स्थिर रखें और दूसरे हाथ को कम से कम 10 बार घुमाए | इस तरह से करें कि मुड़ा हुआ धागा बीच में हो जो आप के अतिरिक्त बालों को निकालने में मदद करेगा |

Step 5 – अपने अनचाहे बालों (unwanted hairs) को निकालने वाली जगह पर धागे के मुडे हिस्से को रखें और अपनी उँगलियों को चेहरे से बाहर कि तरफ़ रखें | इसके बाद एक हाथ की उँगलियों को बंद करते रहें और दूसरे हाथ की उँगलियों को खोलते रहें | धागे के मुडे हिस्से को चलाते रहें और बालों को पकड़ते रहें | यही तरीका उलटी दिशा में करें और बाल जड़ो से नकलने लगेंगें | अपने बालों के बढ़ने की उलटी दिशा में बालों को खीचें | इस तरीके से बाल आसानी से निकल आएगें |

Step 6 – अपने मन लायक रिजल्ट दिखने तक आप इस तरीके को कर सकते हैं | कुछ भौह के बालों को निकालनें के बाद अपनी भौह को शीशे में देखें | अब तैयार की हुई भौह की लाइन के बाहर के बालों को निकालें |

Step 7 – थ्रेडिंग करने के बाद अपनी भौह में बरो ब्रश (brow brush) करें | अगर आप को लगता हैं कि बालों को ट्रिम (trim) करना हैं तो ट्रिम कर लें |

Step 8 – आप को दर्द हो रहा हो तब एलो वेरा जेल (Aloe Vera Gel) या बर्फ (Ice) लगा लें |

Step 9 – अपनी बनाई हुई लाइन को मिटा दें और पाउडर साफ़ कर लें | उस जगह पर ब्राउन पाउडर (brown powder) लगा दें |

थ्रेडिंग के तरीके को अपने भौह पर करने से पहले अपने पैरों पर प्रैक्टिस कर लें | जब आप थ्रेडिंग में परफेक्ट हो जाए तब आप अपने भौह पर थ्रेडिंग करें |

0 comments:

Post a Comment

Blog Archive

Powered by Blogger.