मिनरल मेकअप से रहें हमेशा फ्रेश Apply Mineral Makeup To Keep Fresh

मिनरल मेकअप से रहें हमेशा फ्रेश Apply Mineral Makeup To Keep Fresh – यह नेचुरल दिखने की चाह ही है जो पूरी दुनिया मेकअप प्रोडक्ट्स के बजाय त्वचा में चमक लाने के लिए सौंदर्य उपचार की तरफ रुख कर रही है | यही वजह है कि ब्यूटी क्लिनिक्स में बढ़त हो रही है | अगर आप मेकअप की शौकीन हैं, लेकिन नेचुरल लुक पसंद करती हैं तो खास आपके लिए ही है मिनरल मेकअप |

इस मेकअप की खासियत यह है कि इनमें परफ्यूम्स, टैल्क, एल्कोहल, डाई, मिनरल ऑयल और प्रिजर्वेटिव्ज का प्रयोग बिल्कुल नहीं होता | यानी यह संवेदनशील त्वचा वालों के लिए उपयुक्त और डर्मेटोलॉजिस्टस का फेवरेट है |

प्राकृतिक तरीके से बनाए गए ये प्रोडक्टस त्वचा के लिए बेहतरीन होते हैं | दुनियाभर के मेकअप आर्टिस्टस मिनरल मेकअप को अहमियत दे रहे हैं | तो आप भी जानिए इसके लाभ और अपनाइए इसके गुणों को –

1. मिनरल मेकअप सेंसिटिव स्किन के लिए बहुत अच्छा है | एक्ने, पिंपल, स्किन एलर्जी, रूखापन, बंद रोम छिद्र की समस्या आम कॉस्मेटिक मेकअप प्रोडक्टस का अधिक प्रयोग करने से बढ़ने का खतरा रहता है | मिनरल मेकअप स्किन केयर के लिहाज से बहुत अच्छा होता है क्योंकि यह हर तरह की त्वचा को सूट करता है |

2. मिनरल मेकअप प्रोडक्ट्स आम मेकअप प्रोडक्ट्स की तरह मास्क-सा नहीं महसूस होते | यह एकदम प्राकृतिक रूप देते हैं |

3. यह मेकअप हल्का होने के कारण ज्यादा देर तक फ्रेश लुक देता है | इसके शेड्स भी थोड़ा सॉफ्ट रखे जाते हैं |

4. आजकल की व्यस्त लाइफस्टाइल में ब्यूटी ट्रीटमेंट्स के लिए समय निकाल पाना संभव नहीं होता | ऐसे में मिनरल मेकअप एक अच्छा विकल्प है | मिनरल मेकअप प्रोडक्ट्स में गोल्ड, जिंक, मैग्नीशियम और एल्युमिनियम आदि शामिल किए जाते हैं जो त्वचा को आराम देते हैं | मिनरल मेकअप एक बेहतरीन ब्यूटी साल्यूशन बनकर उभरा है जिसका प्रयोग बिना पार्लर जाए किया जा सकता है |

5. यह मेकअप इतना नेचुरल होता है कि आप इसे साफ किए बिना सो भी सकती हैं, जो कि मेकअप एथिक्स के विपरीत है |

6. मिनरल मेकअप सूर्य की नुकसानदेह अल्ट्रावायलट किरणों के दुष्प्रभाव से भी त्वचा की रक्षा करता है | ज्यादातर मिनरल फाउंडेशंस में नेचुरल एसपीएफ (सन प्रोटेक्शन फैक्टर) मौजूद होता है जो धूप में त्वचा को झुलसने से बचाता है | यानी मिनरल फाउंडेशन एक अच्छे सनस्क्रीन का विकल्प हैं |

7. मिनरल मेकअप चेहरे के दोषों को भी अच्छी तरह कवर करता है | उम्र के साथ पड़ने वाली झुर्रियों या फाइन लाइंस को भी मिनरल मेकअप के साथ आसानी से छिपाया जा सकता है | एक्ने या दाग-धब्बों की समस्या हो तो मिनरल मेकअप बेस्ट होता है | इससे चेहरे के निशान आसानी से कंसील हो जाते हैं |

8. मिनरल मेकअप प्रोडक्टस सभी तरह की त्वचा और सभी उम्र की स्त्रियों के लिए उपयुक्त है |

9. यह मेकअप भी आम मेकअप की तरह एप्लाई किया जाता है | मॉयश्चराइजर एप्लाई करने के बाद मिनरल फाउंडेशन लगाएं और हल्का-सा पानी अपने चेहरे पर छिड़कें | हल्के हाथों से पानी को चेहरे पर लगाएं | इसके बाद जो भी मिनरल प्रोडक्टस आप एप्लाई करेंगी, वे आपकी त्वचा में अच्छी तरह ब्लेंड हो जाएंगे और पूरी तरह नेचुरल लगेंगे |

10. डर्मेटोलॉजिस्ट भी केमिकल पील या सर्जरी के बाद मिनरल मेकअप प्रोडक्टस एप्लाई करने की सलाह देते हैं, क्योंकि इनका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता |

11. सेंसिटिव स्किन वालों के लिए पाउडर के मुकाबले लिक्विड मिनरल मेकअप एक अच्छा विकल्प है | इसमें ऑलिव और शीया ऑयल आदि मौजूद होते हैं जो त्वचा के लिए बहुत अच्छे होते हैं | ये पूरी तरह नॉन-एलर्जिक होते हैं |

कैसे बनते हैं प्रोडक्ट्स How Mineral Makeup Products Are Made

एक आंकड़ें के अनुसार सिर्फ 1 साल के दौरान मिनरल मेकअप की मांग में 60 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई | साल-दर-साल इसके चाहने वाले बढ़ते ही जा रहे हैं | कारण है इसमें मौजूद कुदरती तत्व | जैसा कि नाम से जाहिर है, मिनरल मेकअप विभिन्न मिनरल्स से बना होता है, जिन्हें कास्मेटिक में शामिल करने से पहले स्टरलाइज किया जाता है ताकि उनमें मौजूद गंदगी साफ हो जाए | इसके बाद इन्हें बारीक पीसकर नेचुरल इनऑर्गेनिक कलर्स के साथ मिलाया जाता है | इसके बाद इनकी प्रासेसिंग करके इनसे मिनरल कास्मेटिक्स तैयार किए जाते हैं |

रखें ध्यान What To Take Care Before Use

मिनरल मेकअप प्रोडक्टस प्रयोग करते समय एक बात का विशेष ध्यान रखें कि उनकी मात्रा बहुत ज्यादा न लें | इनकी थोड़ी-सी मात्रा त्वचा में जज्ब होने के लिए पर्याप्त होती है | अगर आप पहली बार मिनरल मेकअप प्रोडक्टस इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको अधिक सावधान रहने की जरूरत है | हल्का-फुल्का मेकअप भी शुरुआत में काफी होगा |

ऐसे लगाएं मेकअप How Apply Mineral Makeup

1. सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह मॉयस्चराइज कर लें | अगर आपका चेहरा रूखा हो तो मेकअप अच्छी तरह त्वचा के साथ ब्लेंड नहीं होगा | मिनरल मेकअप उत्पादों को सही तरह से घुलने के लिए त्वचा के प्राकृतिक तेल की जरूरत होती है | मेकअप लगाने से पहले चेहरे पर मॉयस्चराइजिंग लोशन लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दें | इसके बाद मिनरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें |

2. मिनरल फाउंडेशन लगाते समय पहले उसे बोतल की कैप में निकाल लें | ऐसा करने से मात्रा का सही अंदाज हो जाता है | चेहरे पर अतिरिक्त मेकअप नजर नहीं आता है |

3. चेहरे के दाग-धब्बे छिपाने के लिए फाउंडेशन के पैच उस हिस्से पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें | इसके बाद ब्रश से फाउंडेशन को अच्छी तरह गोलाई की दिशा में घुमाते हुए लगाएं | इसके बाद सेटलिंग पाउडर लगाएं और आपका चेहरा कैनवस की तरह तैयार है | अब आप अपनी पसंद का मेकअप कर सकती हैं |

4. शुरुआत आई मेकअप से करें | अगर लाइट मेकअप करना चाहती हैं तो आई लाइनर, मस्कारा और काजल पेंसिल आपके लिए काफी है | किसी सोशियल गैदरिंग या पार्टी के लिए अपनी ड्रेस से कोआर्डिनेट करके आई शैडो लगा सकती हैं |

5. इसके बाद ब्लशर से अपने चीक बोंस को हाईलाइट करें |

6. लिपस्टिक से फिनिशिंग टच देकर अपने मेकअप को कंप्लीट करें |

0 comments:

Post a Comment

Blog Archive

Powered by Blogger.