Ayurvedic Beauty Tips Fair And Glowing Skin

Ayurvedic Beauty Tips Fair And Glowing Skin In Hindi – लगातार कास्मेटिक्स के प्रयोग और प्रदूषण से चेहरे की चमक फीकी पड़ जाती है | समाधान आपकी रसोई में ही मौजूद हैं | कुछ आसान घरेलू उपचारों से आप अपनी त्वचा की खोई हुई कांति लौटा सकती हैं | ये सभी कारगर होने के साथ – साथ कोई नुक्सान भी नहीं पहुचाते | हालाकि आप इनके बारे हो सकता है कि पहले से ही जानती है, लेकिन फिर भी इनके महत्व को देखते हुए हम इसे आपके लिए फिर लेकर आये हैं –

स्किन में निखार और चमक लाने के लिए

1. चेहरे से झाइ और मुंहासे (Jhainyan And Pimples) के दाग मिटाने के लिए तुलसी की पत्तियों को पीसकर उबटन लगाएं | लगातार प्रयोग से दाग ख़त्म होंगे | त्वचा संबंधी रोगों के लिए भी तुलसी बड़ी गुणकारी है | तुलसी के पत्तों के साथ पकाया हुआ तिल का तेल त्वचा संबंधी रोगों में फायदेमंद होता है |

2. डार्क सर्किल्स (Dark Circles) की समस्या है तो आलूबुखारे का लेप आंखों के नीचे लगाएं, फायदा मिलेगा | आलूबुखारा चेहरे की चमक बरक़रार रखने में भी मददगार होता है | इसका गूदा चेहरे पर लगाने से त्वचा की कांति बनी रहती है |

3. कच्चे पपीते का गूदा चेहरे पर रगड़ने से कील, मैल व अन्य दाग-धब्बे (Dark Spot) दूर हो जाते हैं | इससे त्वचा में निखार आता है और वह कोमल और लावण्युक्त (Soft And Glowing) हो जाती है |

4. गाजर का रस, टमाटर का रस, संतरे का रस और चुकंदर का रस को लगभग बराबर मात्रा में मिलाकर रोजाना पीने से चेहरे के दाग, मुंहासे और झाइयां मिट जाएंगी |

5. त्वचा के पोषण के लिए टमाटर (Tomato) बहुत अच्छा है | टमाटर के गूदे में बेसन मिलाकर चेहरे पर मलें | सूखने के बाद इसे गर्म पानी से धो दें | चेहरे पर चमक आ जाएगी |

6. जायफल को कच्चे दूध में पीसकर एक-दो घंटे के लिए चेहरे पर लगाने से मुंहासों में तुरंत फायदा मिलता है |

7. एक चम्मच मूंगफली के तेल में एक चम्मच नीबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से ब्लैकहेड्स और पिंपल्स (Blackheads And Pimples) से बचाव होता है |

8. कच्चे आलू को कद्दूकस करके चेहरे पर लगाने से झुर्रियां (Fine-lines) खत्म होती हैं |

9. चंदन पाउडर को गुलाबजल के साथ मिलाकर चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं | सूख जाने पर पानी से धो लें | रोजाना प्रयोग से चेहरे की त्वचा चमक (Face Skin Glows) जाएगी |

10. अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव (Sensitive) है तो मेथी के पत्तों को पीसकर सुबह-सुबह चेहरे पर लगाएं और हल्के गुनगुने पानी से धो लें | त्वचा की कांति भी बरक़रार रहेगी और एलर्जिक रिएक्शंस (Allergic Reactions) से भी आप बची रहेंगी |

11. चेहरे पर झाइयां हों तो पुदीने के जूस में हल्दी पाउडर मिलाकर 20-30 मिनट के लिए लगाएं | सूख जाने पर पानी से साफ करें | इसके बाद चेहरे पर मॉयस्चराइजर लगाएं | लगातार प्रयोग से फायदा मिलेगा |

12. पके हुए केले को मसलकर उसमें एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर अच्छी तरह फेटें | इस मिश्रण को चेहरे व गर्दन पर लगाएं | सूखने पर इसे मास्क की तरह ऊपर से नीचे की दिशा में निकालें | ऐसा करने से त्वचा में कसाव के साथ-साथ चमक भी आएगी 

0 comments:

Post a Comment

Blog Archive

Powered by Blogger.