होठों की देखभाल और लिपस्टिक टिप्स Lips Beauty Care And Lipstick Tips In Hindi

Lips Beauty Care And Lipstick Tips In Hindi – खूबसूरत गुलाबी होंठों की तुलना, अक्सर गुलाब की कोमल पंखुड़ियों से की जाती है | चेहरे का अहम हिस्सा, हमारे होंठ ही हैं |

लेकिन सर्द मौसम में होंठ कुम्हला जाते हैं और फटने लगते हैं | इन होठों की देखभाल कैसे करें, जिससे वे कोमल और इनकी रंगत गुलाबी बनी रहे, आइए जानते हैं |

1. यदि होंठ फटते हों तो नाभि पर तेल या देसी घी की कुछ बूंदें रात को सोते समय लगाएं |

2. कसे हुए नारियल का दूध निकालकर होठों पर लगाएं | इससे होठों का गुलाबीपन और कोमलता कायम रहती है |

3. होठों की सुंदरता बढ़ाने में लिपस्टिक का भी योगदान होता है | लिपस्टिक का चुनाव अपनी त्वचा के रंग और समय को ध्यान में रखते हुए करें | सांवली (डार्क) त्वचा पर रेड, मैरून, गोरी पर चेरी व गेहुएं (व्हीटिश) पर रेड, चेरी के पेल शेड्स अच्छे लगते हैं | आजकल पीच और ब्रांज शेड्स काफी पसंद किया जा रहा है | यह किसी भी प्रकार की रंगत पर फबते हैं |

4. आजकल सैटिन फिनिश मॉयस्चराइजर लुक चलन में है इसलिए लिपस्टिक का चयन भी उसी अनुरूप करें | लिपस्टिक लगाने से पहले एक शेड डार्क लिप पेंसिल का इस्तेमाल जरुर करें | उसके बाद लिपस्टिक से होठों को भरें |

5. यदि होठों को पतला दिखाना चाहतीं हैं तो थोड़ा बाहर की तरफ आउटलाइन बनाएं | अब लिप ब्रश की सहायता से आउटलाइन के भीतर लिपस्टिक लगाएं |

6. होठों को चमकदार दिखाना चाहती हैं तो, लिपग्लास का प्रयोग करें | यह होठों को नर्म-मुलायम बनाने में सहायक होता है |

7. सर्दियों में लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर मॉयस्चराइजर का इस्तेमाल करें | मॉयस्चराइजर लिपस्टिक को चमक देने के साथ उसे वाल्यूम भी देता है |

8. पतले होठों पर लाइट या नेचुरल शेड्स का इस्तेमाल करें | लिपस्टिक लगाने के बाद उस पर शिमर ग्लास लगाना न भूलें | शिमर ग्लास आपको पार्टी लुक देता है |

ताकि लंबे समय तक टिके How To Apply Lipstick – Tips In Hindi

1. यदि आप चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक ज्यादा समय तक टिके तो, लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर पाउडर या फाउंडेशन की पतली परत लगा लें | फिर लिपस्टिक लगाएं तो वह अधिक देर तक होठों पर टिकी रहेगी |

2. यदि आपके होठों की शेप आपकी चाहत के अनुकूल नहीं है तो आप होठों को शेप देने व लिपस्टिक लगाने के लिए लिप ब्रश का प्रयोग करें | सर्दियों में, बरगंडी और डीप पिंक जैसे बोल्ड कलर की लिपस्टिक भी लगा सकती हैं |

3. अत्यधिक चमक चाहती हैं तो लिपस्टिक के ऊपर लिप लैकर का प्रयोग करें |

4. आपके होंठ, ज्यादा भरे-भरे लगें, इसके लिए मैट लिपस्टिक का प्रयोग करें | मैट लिपस्टिक से होंठ न सूखें, इसके लिए लिप प्राइमर (Lip Primer) या लिप फिक्सेटिव (Lip Fixative) का प्रयोग करें |

5. मॉयस्चराइजर युक्त लिपस्टिक आपके होठों के रूखेपन को दूर भगाती है |

6. विटामिन ई युक्त कलर रिच सैटिन लिपस्टिक, होठों को मुलायम बनाने के साथ चमक भी प्रदान करती है |

7. अगर होठों को हाइलाइट करना चाहती हैं तो लिप कलर डार्क और आंखों का मेकअप मिनिमल रखें |

8. 8-9 घंटे लगातार लिपस्टिक लगाए रहने से होंठ रूखे हो जाते हैं | इसलिए लिपगार्ड या वैसलीन का प्रयोग नियमित रूप से करें 

0 comments:

Post a Comment

Blog Archive

Powered by Blogger.