Rose water skin care, hair care, eye care and beauty care in Hindi

गुलाबजल एक प्राकृतिक उत्पाद है, जिसके बालों, आँखों और त्वचा पर कई फायदे होते हैं इसमें मौजूद स्वास्थ्य गुणों तथा इसकी खुशबू की वजह से इसका प्रयोग पुरुषों और महिलाओं के कई सौन्दर्य उत्पादों में किया जाता है। गुलाबजल गुलाब की ताज़ी पंखुड़ियों से निर्मित किया जाता है। इन पंखुड़ियों को धोकर एक बड़े मटके में धीमी आंच पर तब तक उबाला जाता है, जब तक कि पानी पंखुड़ियों की रंगत ना ले ले।
गुलाब को विश्व में खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है। कई सौंदर्य उत्पादों में गुलाब के तेल तथा गुलाब जल का प्रयोग होता आया है। गुलाब जल, गुलाब के तेल का प्रतिफल होता है। प्रायः हर भारतीय घर में गुलाब जल रोज़ाना इस्तेमाल किया जाता है। गुलाब जल के फायदे, गुलाब जल के सौन्दर्यवर्धक गुण नीचे दिए गए हैं।


आँख हमारे मन की भावनाओं को प्रकट करने का तत्व होता है और इसलिए हमें इनकी अच्छी देखभाल करनी होती है। लम्बे समय तक आँखों का किसी काम में इस्तेमाल करने से वे थक जाती है, अतः इनपर गुलाबजल का प्रयोग करें। गुलाबजल आँखों को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करता है।

फायदे (Benefits)

  • गुलाबजल के एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल (anti-septic and anti-bacterial) गुण आपको प्रदूषण, धूल, जलन, लालपन और मेकअप (makeup) के उत्पादों में मौजूद हानिकारक रसायनों के प्रभाव से बचाते हैं।
  • यह थकान कम करने में आपकी मदद करता है।

  • यह आँखों को राहत देने में भी काफी बड़ी भूमिका निभाता है।
  • यह सनटैन (suntan) तथा सोने में कमी की वजह से आँखों के नीचे आए काले घेरों को भी दूर करने में आपकी सहायता करता है।
  • 2 साफ रुई के गोलों को गुलाबजल में डुबोएं तथा अपनी आँखों को साफ़ करने के लिए इन्हें आँखों पर 15 मिनट के लिए रखें। आँखों की थकान को दूर करने के लिए अपनी आँखों को गुलाबजल मिश्रित पानी से अच्छे से धोएं।
  • आँखों में गुलाबजल की कुछ बूँदें डालें और इसके बाद लेटकर अपनी आँखों को आराम दें।
  • दूध और गुलाबजल के मिश्रण में 2 रुई के गोले डुबोएं तथा इसे आँखों पर रखकर छोड़ दें। इससे आपके काले घेरे दूर हो जाएंगे।


  • एक कॉटन बॉल को गुलाब जल से भिगा लें इस कॉटन बॉल को आँखें बंद कर आँखों पर रखें इससे आँखों को ठंडक और आराम मिलेगा।
  • गुलाब जल को आँखों में ड्राप की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपकी आँखें लाल हो रहीं हैं या आँखों में जलन हो तो गुलाब जल की दो-तीन बूँदें दोनों आँखों में डाल लें और दस मिनट तक आँखें बंद रखें। आँखों को ठंडक के साथ साथ जलन से राहत मिलेगी।
  • गुलाब जल आँखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल्स पर भी काफी फायदेमंद होता है। गुलाब जल का प्रयोग, एक कॉटन बॉल को गुलाब जल से भिगा लें। इस कॉटन बॉल को डार्क सर्कल्स पर हल्के हाथों मसाज कर लगा लें। यह मृत कोशिकाओं को साफ़ कर आँखों के नीचे के बंद रोम छिद्र को खोलता है।
  • सूज़ी हुई और थकी हुई आँखों का समाधान गुलाब जल से चन्दन पाउडर और गुलाब जल को मिला कर पलकों पर नाज़ुक उंगलिओं से लगा लें। दस मिनट तक सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।


गुलाबजल हर तरह की त्वचा के लिए बेहतरीन होता है। इसमें त्वचा के स्वरुप को निखारने, तरोताज़ा बनाने तथा नयी जान डालने के गुण होते हैं। आप इसका अकेले ही प्रयोग कर सकती हैं, या फिर फेस पैक (face pack) में मिलाकर भी इसका प्रयोग किया जा सकता है।
त्वचा की देखभाल के लिए गुलाबजल (Rose water for skin care)

गुलाब जल के फायदे (Benefits)

  • गुलाबजल त्वचा से गन्दगी और अतिरिक्त तेल निकालकर इसकी सफाई करता है।
  • यह त्वचा को फंगल और बैक्टीरियल (fungal and bacterial) संक्रमणों से बचाता है।
  • यह रक्त के संचार को बढ़ाने में मदद करता है और पतली एवं क्षतिग्रस्त धमनियों को दूर करने में असरदार साबित होता है।
  • गुलाबजल की मदद से त्वचा के ph स्तर को नियंत्रित किया जा सकता है।
  • गुलाबजल के ठंडक और सुकून प्रदान करने वाले गुण एक्जिमा और एक्ने (eczema and acne) दूर करने में मदद करते हैं।

त्वचा की देखभाल के लिए गुलाब जल का प्रयोग करने के तरीके (Ways to use rose water for skin care)

गुलाबजल और ग्लिसरीन क्लींजर (Rosewater glycerin cleanser me gulab jal ke labh)

इसे बनाने के लिए ग्लिसरीन को गुलाबजल के साथ मिश्रित करें। इसे एक बोतल में जमा करके रख दें और रोज़ाना इससे चेहरा साफ़ करें। 

गुलाबजल और नीम्बू के रस का टॉनिक (Rosewater-Lemon juice skin tonic)


गुलाबजल और चन्दन का पैक (Rosewater sandalwood pack se gulab jal ko kaise use kare)
यह टॉनिक मुहांसों एवं एक्ने को दूर करने में काफी प्रभावी साबित होता है। इसके लिए बराबर मात्रा में नीम्बू के रस और गुलाबजल को मिलाएं। अब अपने चेहरे को धोकर इस मिश्रण को एक्ने और मुहांसों पर लगाएं। इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गर्म पानी से धो लें।
यह पैक एक्ने से लड़ने में काफी प्रभावी साबित होता है। इसे काफी आसानी से चन्दन के पाउडर और गुलाबजल का पेस्ट बनाकर बनाया जा सकता है।

गुलाबजल और बादाम का फेस पैक (Rosewater almonds face pack se gulab jal ke fayde)

यह रूखी त्वचा के लिए आदर्श पैक है। बादाम, शहद औेर गुलाबजल की मदद से एक पेस्ट बना लें और इसका प्रयोग चेहरे पर करें।

गुलाब जल का लाभ स्किन देखभाल के लिए (Rose water for skin care)

  • गुलाब जल का चेहरे पर उपयोग, एक कॉटन बॉल को गुलाब जल से भिगा लें। पूरे चेहरे को इस कॉटन बॉल से साफ़ कर लें। गुलाब जल त्वचा पर प्राकृतिक टोनर का काम करता है। यह त्वचा में जमी हुई धूल और गन्दगी को साफ़ कर उसे निर्मल बनाती है। गुणकारी प्रमाण पाने के लिए यह प्रक्रिया सुबह बाहर जाने से पहले तथा शाम में सोने से पहले दोहराएं।
  • गुलाब जल को रोज़ाना नहाने के पानी में मिलाएं। यह त्वचा की प्राकृतिक चमक को बनाए रखता है। गुलाब की दिव्य सुगंध से शरीर में ताज़गी और स्फूर्ति आती है।
  • काले धब्बे, पिम्पल्स जैसे त्वचा की समस्याओं का समाधान आसानी से गुलाब जल से मुमकिन है। रोज़ाना गुलाब जल से त्वचा की सफाई करने से त्वचा में प्राकृतिक चमक और निर्मलता बनी रहती है।


गुलाबजल एक प्राकृतिक मोईसचरईज़र (moisturizer) है, जो बालों के बढ़ने को प्रोत्साहित करता है और रक्त के संचार में वृद्धि करने में सक्षम है। यह बालों को नरम और मुलायम बना देता है।
बालों की देखभाल (Hair care)

गुलाबजल के गुण (Benefits of rose water)

  • गुलाबजल का प्रयोग अगर रोज़ाना शैम्पू (shampoo) के साथ किया जाए तो यह बालों के फॉलिकल्स (follicles) को अच्छे से नमी देकर कंडीशन (condition) करता है।
  • शोधों से साबित हुआ है कि गुलाबजल फंगस (fungus) के फलस्वरूप हुए डैंडरफ (dandruff) में कमी करता है।
  • यह बालों की जड़ों को पोषण देकर मज़बूत बनाता है, जिसके फलस्वरूप बाल अच्छे से बढ़ते हैं और उनका झड़ना कम होता है।
  • सिर में हुई जलन को गुलाबजल से कम किया जा सकता है।
  • यह बालों की गुणवत्ता को बढ़ाकर प्राकृतिक रूप से स्वस्थ बाल प्रदान करता है।

बालों के लिए गुलाबजल का प्रयोग करने के तरीके (Ways to use rose water for hair care)

  • गुलाबजल का प्रयोग बालों पर सीधे ही किया जा सकता है। इसे सिर पर लगाएं और शैम्पू से पहले 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसे शैम्पू को पतला करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • गुलाब जल का चेहरे पर उपयोग, ग्लिसरीन और गुलाबजल – गुलाबजल और ग्लिसरीन का मिश्रण सिर पर लगाने से सिर की त्वचा और जड़ों को काफी पोषण मिलता है।
  • गुलाबजल से बना घरेलू शैम्पू (Home-made shampoo with rose water) – इसे बनाने के लिए गुलाबजल, रम (rum), अंडे और सिरके का प्रयोग करें। यह तैलीय बालों के लिए एक बेहतरीन शैम्पू है। इस शैम्पू को बनाने के लिए अण्डों को एक पात्र में फेंटें और इसमें गुलाबजल और रम मिलाएं। इस पेस्ट का प्रयोग अपने बालों के अंतिम छोर तक करें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। अतिरिक्त तेल हटाने के लिए सिरके से इसे धो लें।

  • मेथी के बीज और गुलाबजल (Methi seeds and rosewater) – 
    मेथी के बीज के पाउडर और गुलाबजल को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इसे अपने सिर पर अच्छे से लगाएं और करीब 45 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को धो लें। यह डैंडरफ दूर करने का काफी अच्छा उपाय है।
  • गुलाबजल, जोजोबा का तेल और विटामिन इ (Rosewater, jojoba oil and vitamin E) – इन उत्पादों को मिलाकर एक मिश्रण बनाएं और इसे बालों पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को अच्छे से धो लें। यह कर्लिंग आयरन और ब्लो ड्रायर (curling irons and blow driers) से खराब हुए बालों की मरम्मत करता है।
  • गुलाब जल में दैवी सुगंध होती है। रोज़ाना शैम्पू में कुछ बूँदें गुलाब जल डाल कर इस्तेमाल करें। बालों में स्वतः सुगंध बनी रहेगी। गुलाब जल बालों में कंडीशनर का काम करती है जो उनमे चमक और उन्हें रेशमी बनाए रखती है।
  • गुलाब जल बालों की पुनर्वृद्धि में मदद करतीं हैं। रोज़ाना गुलाब जल की कुछ बूँदें सर पर मसाज़ करें।
  • मेथी के बीजों को पीस कर गुलाब जल में मिला कर लगाने से डैंड्रफ से छुट्कारा मिलता है। पेस्ट बना कर रोज़ाना इस्तेमाल करें। बीस से तीस मिनट तक पेस्ट को  सर पर लगाएं फिर गुनगुने पानी से धो लें।
  • गुलाब जल सिर पर एंटी-फंगल का काम करती है और सिर की समस्याओं से छुट्कारा दिलाती है।
  • किसी भी अन्य तेल के जगह गुलाब जल को तेल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है

0 comments:

Post a Comment

Blog Archive

Powered by Blogger.