Multani mitti for hair care in Hindi – बालों की देखभाल के लिए मुलतानी मिट्टी का उपयोग कैसे करें?

मुलतानी मिट्टी  एक प्रकार की मिट्टी है जिसे “बेटोनित ” के रूप में जाना जाता है। यह एक प्राचीन उत्कृष्ट प्राकृतिक क्लीन्ज़र,टोनर और मॉइस्चराइजर है जिसका प्रयोग कॉस्मेटिक उत्पादों को बनाने  के लिए किया जाता है।  इसमें मुख्य रूप से एल्युमिना, लोहे के आक्साइड,सिलिका, और पानी विभिन्न अनुपात में होते हैं ।

मुलतानी मिट्टी के लाभ (Uses of Multani mitti in Hindi)

  • मुलतानी मिट्टी रूसी, एक्जिमा और सिर की कुछ परेशानियों को दूर करने में मदद करती है।आपके सिर से खुजली कम करने का यह सस्ता और प्रभावी तरीका है।मुलतानी मिट्टी रक्त परिसंचरण को बढ़ाती है। इसे बालों के कंडीशनर  के रूप में प्रयोग किया जाता है।
  • मुलतानी मिट्टी का प्रयोग से डैंड्रफ, एक्जिमा तथा अन्य सिर की समस्याओं से निजात पाई जा सकती है। यह सिर की खुजलाहट को कम करता है।
  • मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग, यह बालों को सही रखने का सस्ता तरीका है। यह बालों के बढ़ने में सहयोगी है तथा खराब बालों को सही भी करता है।
  • यह रक्त संचार को सुचारू रूप से चलाने में मदद करता है। इससे आपके बाल अच्छे से उगते हैं तथा आपको घने बाल मिलते हैं।
  • मुलतानी मिट्टी का प्रयोग, बालों की कंडीशनिंग के लिए मुल्तानी मिटटी के मास्क का प्रयोग किया जाता है। इससे बाल रेशमी और चमकदार बनते हैं।
  • इसके गुणों की वजह से मुल्तानी मिटटी हमारे सिर से टोक्सिन निकालने में मददगार साबित होती है। इससे हमारे बालों की सतह को सुकून पहुँचता है। इसकी गंध इतनी अच्छी होती है कि इससे बालों की बुरी गंध ढक जाती है।

  • बालों के लिये मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग – मुलतानी मिट्टी का बालों का पैक (Multani Mitti hair packs – baalon me multani mitti)
    निरंतर मुल्तानी मिटटी का प्रयोग करने से बाल झड़ना रुकता है तथा सुन्दर बाल मिलते हैं।
  • मुल्तानी मिटटी सिर से तथा बालों से तेल सोख लेती है।
  • क्योंकि यह बहुत सौम्य होती है, अतः इससे बालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।
  • मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग, इससे कई तरह के पैक बनाए जा सकते हैं।
मुलतानी मिट्टी के लाभ, यह नमी में सुधार करने में बहुत प्रभावी है।
सामग्री (Ingredients)
  • तिल का तेल
  • मुलतानी मिट्टी
प्रक्रिया (Procedure)
तिल के तेल को अपनी उंगली के पोरों से अपने बालों में  मालिश करें और एक घंटे के लिए इसे रखें । बाद में इसके  पेस्ट  को १५ मिनट के लिए अपने बालों (balo ke liye multani mitti) पर लगायें और बाद में  गुनगुने पानी के साथ अपने बाल धो लें।

सूखे बालों के लिए मुलतानी मिट्टी (Multani Mitti for dry hair)

मुलतानी मिट्टी के लाभ, मुलतानी मिट्टी का पैक सुंदर और उज्ज्वल बालों के लिए है।

मुलतानी मिट्टी
सामग्री (Ingredients)
  • दही
  • नीबू का रस
  • शहद
प्रक्रिया (Procedure)
1. एक कटोरी में 4 बड़े चम्मच मुलतानी मिट्टी में आधा कप दही लें ।
2. उसमें 1 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच शहद डालें । मिश्रण  को पतला बनाकर अच्छे से मिलायें ।
3. इस मिश्रण को बालों पर लगाकर २० मिनट के लिए छोड़ दें।
4. अब हल्के शैम्पू और कंडीशनर का प्रयोग कर ठंडे पानी के साथ अपने बालों को धो लें।

तैलीय बालों के लिए मुलतानी मिट्टी का पैक (Multani Mitti for oily hair)

मुलतानी मिट्टी का पैक तैलीय बालों को उज्ज्वल बनाता है और उन्हे जड़ों से साफ करता है तथा रूसी भी निकालता है।
सामग्री (Ingredients)
  • मुलतानी मिट्टी
  • रीठा पाउडर
प्रक्रिया (Procedure)

सीधे बालों के लिए मुलतानी पैक1. एक कटोरी में 2-3 घंटे के लिए मुलतानी मिट्टी भिगोएँ।
2. बड़े चम्मच रीठा पाउडर को  मिश्रण में मिलायें ।५ मिनट के लिए इसे छोड़ दें  ।
3. बालों पर यह पैक लगायें । ३० मिनट इसे छोड़ दें और अपने बालों को धो लें  ।
सामग्री (Ingredients)
  • मुलतानी मिट्टी
  • चावल का आटा
  • अंडा
प्रक्रिया (Procedure)
1. एक कप मुलतानी मिट्टी को लें  और उसमें 5 चम्मच चावल का आटा मिलायें  ।
2.  इस मिश्रण में एक अंडे का सफेद भाग डालें और  गीला पेस्ट बना लें ।
3. सिर और बालों पर इस पैक को लगायें और ३० मिनट के लिए छोड़ दें  और पानी से धो लें।

मुलतानी मिट्टी दोमुंहे बालों के लिए (Multani Mitti for split ends)

मुलतानी मिट्टी के फायदे, मुलतानी पैक से दोमुंहे बाल समाप्त होता है
सामग्री (Ingredients)
  • मुलतानी मिट्टी
  • दही
  • जैतून का तेल
प्रक्रिया (Procedure)

रूसी के इलाज के लिए मुलतानी मिट्टी (Multani Mitti for dandruff)
1. रात में जैतून के तेल के साथ अपने बालों की मालिश करें ।
2. गर्म पानी में डूबे हुए तौलिये के साथ अपने  बालों को लपेटें।
2. फिर दही और मुलतानी मिट्टी के पेस्ट को बालों पर लगायें ।
4. २० मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी के साथ अपने बालों को धो लें ।
5. अगले दिन शैंपू करें ।
सामग्री (Ingredients)
  • मुलतानी मिट्टी
  • मेथी के बीज
  • नींबू का रस
प्रक्रिया (Procedure)
रातभर भिगोये हुए  2 से 3 चम्मच मेथी के बीज के पेस्ट में ४ से ५ चम्मच मुलतानी मिट्टी और 1 चम्मच नींबू के रस को मिलाएं । इस पेस्ट को बालों में लगाकर  एक घंटे के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो लें। बाद में शैम्पू और कंडीशनर का उपयोग करें ।

बाल झड़ने की समस्या के इलाज के लिए मुलतानी मिट्टी (Hair loss solution with Mulatni Mitti)

सामग्री (Ingredients)
  • 4-5 चम्मच मुलतानी मिट्टी
  • 2 चम्मच दही
  • 1 चम्मच काली मिर्च का पाउडर
प्रक्रिया (Procedure)

हेना और मुल्तानी मिटटी का पैक (Henna & Multani Mitti hair pack)
उपयुक्त सभी सामग्री को एक कटोरी में मिलाकर 10 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे बालों पर लगाएं और 30 मिनट के बाद एक हल्के शैम्पू से धो लें।
मुलतानी मिट्टी के फायदे, हेना और मुल्तानी मिटटी बालों की बढ़त के लिए काफी उत्तम है। ये बालों को जड़ों से पोषण देते हैं तथा बाल बढ़ाते हैं। हेना बालों की जड़ों को मज़बूत बनाता है। हेना पाउडर और मुल्तानी मिटटी को पानी के साथ मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को अपने बालों और सिर में अच्छे से लगाएं। इसे रात भर के लिए छोड़ दें। अगले दिन सुबह इसे धो लें।

एलोवेरा, नींबू के रस तथा मुल्तानी मिटटी का पैक (Aloe vera, lemon & Multani Mitti for hair)

मुल्तानी मिटटी और एलो वेरा बालों की जड़ों को मज़बूत बनाते हैं तथा उनके बढ़ने में मदद करते हैं। मुल्तानी मिटटी का अलग से प्रयोग करने पर बाल सूख जाते हैं। अतः एलो वेरा का ऐसे समय प्रयोग करना हितकर होता है। एलो वेरा और नींबू दोनों डैंड्रफ से लड़ते हैं तथा बालों का बढ़ना सुनिश्चित करते हैं। २ चम्मच मुल्तानी मिटटी, एलो वेरा की एक पत्ती या एलो वेरा जेल तथा थोड़ा सा नींबू का रस लें। एलो वेरा की पत्तियों को अच्छे से धो लें। पत्तियों के दोनों तरफ के काँटों को तोड़ लें। पत्तियों को छोटे छोटे टुकड़ों में बांटें पर त्वचा को अलग न करें। सारी सामग्रियों को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को सिर में लगाने से पहले बालों को कंघी से एक तरफ कर लें। बालों में अच्छे से ये मिश्रण लगाएं। इसे धोने से पहले १५ से २० मिनट तक प्रतीक्षा करें।

अरंडी का तेल और मुल्तानी मिटटी (Castor oil & Multani Mitti – multani mitti ke fayde)


शिकाकाई और मुल्तानी मिटटी का पैक (Shikakai & Mulatni Mitti)
लंबे बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे, अरंडी का तेल बालों के लिए बहुत अच्छा होता है। यह बालों की जड़ों को मज़बूत करता है तथा बालों को सुन्दर बनाता है। २ चम्मच मुल्तानी मिटटी लें और उसमें थोड़ा सा अरंडी का तेल डालें। इनका एक बढ़िया पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को अपने बालों में अच्छे से लगाएं। रात भर छोड़ दें और सुबह धो लें। अच्छे परिणामों के लिए कुछ महीनों तक इस उपचार का प्रयोग करें।
शिकाकाई बालों को लम्बा और मज़बूत बनाने में मदद करती है। २ चम्मच शिकाकाई पाउडर तथा २ चम्मच मुल्तानी मिटटी लें। इन्हें पानी में मिलाकर इनका बढ़िया पेस्ट बनाएं। इस मिश्रण को अच्छे से सिर तथा बालों पर लगाएं। इसे २० मिनट तक छोड़कर फिर धो लें।

0 comments:

Post a Comment

Blog Archive

Powered by Blogger.