हेयर कलर टिप्स Hair Colour Tips In Hindi At Home – यदि आप भी चाहती हैं अपने बालों को रंगना, लेकिन ब्यूटी पार्लर जाने के बजाय आप स्वयं ही बाल रंगना चाहती हैं तो ध्यान रखिए कि कलर आपकी उम्र, व्यवसाय और जीवनशैली से भी मेल खाए | और हां, आपके बालों में कलर तभी फबेगा जब आप उसे अपनी स्किन को ध्यान में रख कर लगाएंगी | यहां हम आपको बता रहें हैं कि आप कैसे कलर करें :
शेड्स को मिलाकर लगाएं Mix The Shades of Color
यदि आप बालों में चमक चाहती हैं तो दो शेड्स को मिलाकर लगाएं यानी बेस कलर के साथ हाई लाइट या लो लाइट का मेल | फेस फ्रेमिंग हाई लाइटर वास्तव में चेहरे पर रंगत ला देते हैं और बालों को ट्रेंडी दिखाते हैं | बालों की सबसे ऊपर वाली परत के नीचे गहरा लो लाइट कर के आप बालों को घना बना सकती हैं |
हाई लाइट करे Highlight Kare
इन्हें स्ट्रिक्स कहा जाता है | मध्यम भूरे से गहरे भूरे बालों के लिए बेस कलर से ही एक या दो टोन हल्का शेड चुनें | जैसे लाइट ब्राउन लुक के लिए चेहरे के इर्द-गिर्द बालों की पहली परत के आधे इंच को 5 से 8 भागों में बाटें, इन्हें फ़ाइल में लपेट कर पिन लगा लें | बाकी बालों पर बेस कलर लगाएं | फिर एक कट के हर भाग पर हल्का रंग कर दें |
लो लाइट बालों के लिए Tips For Low Light Hair
जिन के बालों का रंग हल्का है उन पर यह फबेगा | बालों का लुक ही चेंज कर देता है | सारे बालों पर बेस कलर लगाएं | अब बालों की ऊपरी परत पर पिन लगा लें | निचली परत को 1 इंच के 5 से 8 भागों में बांट दें और इन पर गहरा रंग लगा लें | आप को मिलेगा एक प्रोफैशनल लुक |
इस तरह लगाएं कलर How To Color Hair
बालों की जड़ें: सिरों की तुलना में बालों की जड़ें प्राकृतिक रूप में ज्यादा गहरे रंग की होती हैं | इसलिए उन की ओर ध्यान दें | जड़ों की ओर से रंग लगाना शुरू करें और बीच की लंबाई तक जाएं | रंग लगाने के कुछ देर बाद कंघी करें ताकि बाकी के बालों पर प्राकृतिक शेड आए | साफ़ पानी से सिर को धोएं | रंग लगाने के 24 घंटे बाद शैंपू करें |
कलर से शाइन लाएं: कलर चमकदार लगे, इसके लिए प्री कलर हेयर थेरेपी करवाएं | बाल रंगने से 2 दिन पहले हेयर स्पा ट्रीटमेंट लें | इस से बाल नरम रहेंगे और क्षतिग्रस्त नहीं होंगे |
कलर से शाइन लाएं: कलर चमकदार लगे, इसके लिए प्री कलर हेयर थेरेपी करवाएं | बाल रंगने से 2 दिन पहले हेयर स्पा ट्रीटमेंट लें | इस से बाल नरम रहेंगे और क्षतिग्रस्त नहीं होंगे |
कलर्स वाले बालों की देखभाल How To Care Colored Hair
बालों में शैंपू : आप रंगीन बालों के लिए तैयार किये विशेष तरह का शैंपू की चुनें | ये शैम्पू ज्यादा नमी देने वाले होते हैं |
बालों में कंडीशनर: विशेष तरह का कलर बालों के लिए बना कंडीशनर लें | इस में सिलिकोन कंपाउंड ज्यादा होते हैं, जो बालों को सुरक्षित रखते हैं |
मास्क लगाएं: सप्ताह में एक बार डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट भी लें और विटामिन बी-5 वाला हेयर मास्क लगाएं |
बालों में कंडीशनर: विशेष तरह का कलर बालों के लिए बना कंडीशनर लें | इस में सिलिकोन कंपाउंड ज्यादा होते हैं, जो बालों को सुरक्षित रखते हैं |
मास्क लगाएं: सप्ताह में एक बार डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट भी लें और विटामिन बी-5 वाला हेयर मास्क लगाएं |
0 comments:
Post a Comment